सभी Telecom Company ने Tariff Plan High होने के बाद Telecom secter Prepaid Plans को लेकर हलचल मची हुई है जिससे Jio , Airtel , Vodafone, idea के बीच competition भी बढ़ गया है जिसके चलते Company में एक से बढ़कर एक Tariff Plan पेश किए जा रहे हैं। इन Prepaid Plans में Users को जरूरत के हिसाब से Data की सुविधा मिल रही हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी Companyo ने December की शुरुआत में plan की दरें महंगी की थी, जिसके बाद customer को राहत भी दी गई थी। आज हम आपके लिए रिलायंस Jio के All Data Plan लेकर आए हैं, जिनमें आपको उम्मीद से ज्यादा डाटा मिलेगा। तो चलिए शुरू करते हैं रिलायंस जियो का 149 रुपये वाला प्लान (1 Month) Jio यूजर्स को इस पैक में प्रतिदिन 1 GB डाटा (कुल 24 GB डाटा) और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स jio to jio पर Unlimited Calling कर सकेंगे, लेकिन अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 300 FUP मिनट मिलेंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 24 दिनों की है। रिलायंस जियो का 199 रुपये व
दुनिया में सभी को पैसे की जरूरत पड़ती है किसान खेती करके अपनी आवश्यकताओं को पूरा करता है अगर खेती के पैसे से आवश्यकताएं पूरी नहीं होती तो उसे अमीर लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ता है और उसे लोगों के तलवे चाटने भी पड़ते हैं ताकि उसे कुछ Loan मिले जाएं कुछ व्यक्ति अधिक ब्याज दरों पर Loan देते हैं कई बार Loan के लिए Bank 🏦 के हज़ार चक्कर लगाने पड़ते हैं, ताकि उसे Loan मिल सके, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भारत के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक 🏦 (SBI) के एटीएम (ATM) से पर्सनल लोन (Personal Loan) निकाल सकते हैं. शायद अभी तक आपने ATM से सिर्फ़ पैसा ही निकाला होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ATN से लोन के लिए भी अप्लाई भी कर सकते हैं सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको ATM से लोन लेने के लिए न Bank 🏦 के न तो चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही कई Documents वगैरा जमा करने होंगे, आप ATM के द्वारा आप 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं. आज के समय में कई बैकों ने ATM से पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने क