Skip to main content

बकरी पालन से कैसे कमायें : पूरी जानकारी (Goat farming in Hindi)

बकरी पालन से कैसे कमायें : पूरी जानकारी (Goat farming in Hindi)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका  "Bana Agro Farm" में

बकरी पालन कम लागत और सामान्य रख-रखाव में बकरी पालन व्यवसाय गरीब किसानों और खेती करने वाले मजदूरों के लिए आय का एक अच्छा साधन बनता जा रहा है। राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में यह बकरियां बतौर एटीएम ATM के रूप में उनकी मदद करती है, लेकिन अभी भी जानकारी के अभाव में किसान उससे ज्यादा लाभ नहीं कमा पा रहे हैं।

 Cirg के वैज्ञानिकों का मानना है कि

"बकरी पालन व्यवसाय से किसानों की आय दोगुनी से तिगुनी की जा सकती है अगर किसान बकरी पालन को वैज्ञानिक तरीके से करें। बकरी पालन शुरू कर रहे तो उच्च नस्ल की बकरियों का चयन करें। स्टॉल फीडिंग के लिए बरबरी  बकरी पालें और अगर चराई के लिए रखना है तो सिरोही बकरी का चयन करें। अगर किसान बकरी पालन शुरू कर रहे हैं तो प्रशिक्षण जरूर लें ताकि पशुपालकों को पूरी जानकारी रहे और घाटा न हो।"

बकरी पालन व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कैसे हो
इसके बारे में वैज्ञानिकों ने कहा कि "अगर बकरियों को सही समय पर गर्भित कराते हैं तभी किसान को लाभ मिलेगा। उत्तर भारत में बकरियों को 15 सिंतबर से लेकर नवंबर और 15 अप्रैल से लेकर जून तक गाभिन कराना चाहिए। सही समय पर बकरियों को गाभिन कराने से नवजात मेमनों की मृत्युदर कम होती है।''

19वीं पशुगणना में भारत में बकरियों की कुल संख्या 135.17 मिलियन
विश्व में बकरियों की कुल प्रजातियां 103 प्रजातियां
भारत में पाई जाने वाली नस्लों की संख्या 21 नस्ले

बकरी पालन एक सस्ता और टिकाऊ व्यवसाय है जिसमें पालन का खर्च कम होने के कारण आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं। बकरी पालकर बेचने का व्यवसाय आपके लिए बहुत ही फायदेमंद और उपयोगी साबित हो सकता है।

 बकरी पालन के व्यवसाय से निम्न तरीकों से मुनाफा कमाया जा सकता है: (How to make money from goat farming?)


  1. दूध देने वाली बकरियों को बेचकर,
  2. बकरियों को माँस के रूप में बेचकर,
  3. ऊन व खाल द्वारा प्राप्त आय से
  4. बकरी की मींगणियों को खाद के रूप में बेचकर।


बकरी पालन व्यवसाय लागत (Goat farming investment)

बकरी पालन शुरू करने के लिए आपको कम से कम (10 male + 1 female) कम से कम लागत 1,50,000 रूपये तक की जरूरत पड़ेगी।
जिससे आप बकरियों के लिए शेड,
उनका दाना-पानी और उनके देखभाल की जिम्मेदारी सकुशलता उठा पाएंगे।
यह लागत (goat farming investment) मुख्यतः आपको शुरुआती बकरियाँ खरीदने में, शेड बनाने में, बकरियों का चारा (fodder) खरीदने में आएगी। इस व्यवसाय से आपको अपनी लागत से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।

गोट फार्मिंग ट्रेनिंग (Goat farming training)

बकरी फार्मिंग के प्रशिक्षण के लिए भारत में भी कई प्रशिक्षण संस्थान (goat farming training institutions) हैं जहाँ एडमिशन प्राप्त कर गोट फार्मिंग की उचित जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहाँ आपको बकरी की नस्ल, उनके खान-पीन व उनकी सही प्रकार से देखभाल करने के बारे मे पूर्ण रूप से सिखाया जाएगा। साथ ही आपको गोट फार्मिंग मे उचित रूप से मुनाफा हासिल करना भी बताया जाएगा। भारत में गोट फार्मिंग का सबसे अच्छा प्रशिक्षण केंद्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र (CIRG – The Central Institute for Research on Goat) में होता है। ये ट्रेनिंग सेंटर (training center) उत्तर प्रदेश के मथुरा में है। ट्रेनिंग का आवेदन आप इसकी बेबसाइट पर (Click) जाकर कर सकते हैं। वहाँ आपको सेंटर का ईमेल एड्रेस और फोन नंबर मुख्य रूप से दिया गया होगा आप वहाँ सम्पर्क कर सकते हैं।

इस प्रशिक्षण में आपको 6000 से 10,000 रूपये तक खर्च करना पडेगा जिसमें खाने पीने व रहने की व्यवस्था भी शामिल होंगी। ये संस्थाएँ आपको थ्योरिटिकल और प्रेक्टीकल (theoritical & practical) दोंनों रूप से गोट फार्मिंग (goat farming) सिखाएंगी।

बकरियों की सही नस्ल का चुनाव (Choosing the right goat breed)

बकरी पालन के लिए सही बकरी का चुनाव करते समय यह विशेष ध्यान रखें की जो भी बकरी की नस्ल (goat breed) आप चुनें वह आप जिस स्थान पर आप रहते हैं उस वातावरण में ढ़लने लायक हो। अपने स्थान के हिसाब से ही बकरियों की सही नस्ल का चुनाव करें जिससे वो वातावरण के अनुकूल खुद को ढा़ल पाएँ। आपकी मदद के लिए नीचे कुछ राज्यों के हिसाब से नस्लें दी गई हैं।
सिरोही, बीटल, सोजतब्लैक बंगालबारबरी, जमुनापरी
बकरीयो की नस्लों की अधिक जानकारी चाहते है तो click करें

बकरियों का टीकाकरण व डीवॉर्मींग :-

बकरियों का टीकाकरण करवाना चाहिए इनमें मुख्य रूप से चार बीमारी का डर होता है। यह बीमारियाँ व इनका टीकाकरण कुछ इस प्रकार से है:



एफ.एम.डी और एच.एस.:
 ये टीके दो से चार महीने की उम्र मे लगते हैं फिर पुनः 4 से 6 महीने बाद लगते हैं।गोडपॉक्स:  ये टीका हर 3 से 4 महीने के बीच में लगता है।

 चेचक या गोटपॉक्स (Goat Pox Goat Disease )
यह विषाणु (वायरस) जनित भयंकर संक्रामक तथा छूत की बीमारी है । श्वसन प्रक्रिया, त्वचा के घाव के माध्यम से विषाणु स्वस्थ बकरियों के देह में प्रवेश करता है । एवं 2-7 दिनों के अंदर रोग के लक्षण उभरते है ।

Enterotoxaemia Goat Disease)

क्लॉसट्रीडियम परफ्रिन्जेन्स (Clostridicum perfringens) नामक जीवाणु द्वारा यह Goat Disease अर्थात  रोग होता है । संक्रमित पानी तथा भोजन के माध्यम से रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणु स्वस्थ बकरी के शरीर में प्रवेश करके आंत में टॉक्सिन (toxin) या विष उत्पादन करके यह रोग उत्पन्न करते हैं ।

पी.पी.आर. या गोट प्लेग (PPR or Goat plague)

इस Goat Disease को पेस्टी डेस पेटिटस रूमिनेन्टस (Peste des petits ruminants) या संक्षेप में पी.पी.आर. कहते हैं यह बकरियों की भंयकर छूत की बीमारी है । इसे बकरी का प्लेग भी कहते हैं । एक विशेष प्रकार का विषाणु बकरियों तथा भेड़ों में यह रोग फैलाता है । पशुमाता रोग सृष्ट करने वाले विषाणु तथा पी.पी.आर. विषाणु में कई समानताएं हैं । इन दोनों रोगों के लक्षणों में भी समानताएं हैं (तेज बुखार, अतिसार एवं सांस की तकलीफ) वर्ष 1989 में भारत में सर्वप्रथम भेड़ और बकरी के पीड़ित होने की सूचना मिलती है । वर्तमान भारत के सभी राज्यों में यह रोग होता है ।

बकरियों का कृमिरोग (Goat Disease Worm infestation) :

बकरियों को विभिन्न प्रकार की कृमि आक्रमण करती है । जैसे- गोलकृमि, टेषवर्म एवं फ्लूक ।कृमियां सामान्यत: पेट के अंदर व क्षुद्रान्त में रहती हैं तथा प्राणी द्वारा खाए गए संपूर्ण भोजन का सारतत्व खा लेती है । बकरी खाद्याभाव से क्रमशः कमजोर हो जाती है, इस Goat Diseaseमें  खून की कमी नजर आती है । कृमि के संक्रमण से शारीरिक वृद्धि कम होती है और दूध उत्पादन में भी कमी आती है ।

बकरियों के प्रजनन की जानकारी (Goat reproduction)

बकरियों के प्रजनन की अवधि सितम्बर से मार्च तक होती है। बकरियों की जीवनकाल 8 वर्ष से 12 वर्ष होता है। मादा (female goat) की 11 से 15 महीने व नर (male goat) की 8 से 12 महीने के बकरे में प्रजनन क्षमता अधिक होती है। बकरी का गर्भकाल 146 से 156 दिन तक होता है। गर्मी में आने का समय 18 से 22 दिन व गर्मी में रहने का चक्र 12 से 36 घंटे का होता है। गर्भ रखने का सही समय गर्मी के 12 घंटे बाद होता है।

बकरी पालन में समस्याएं

हालांकि बकरी गरीब की गाय होती है, फिर भी इसके पालन में कई दिक्कतें भी आती हैं –
बरसात के मौसम में बकरी की देख-भाल करना सबसे कठिन होता है। क्योंकि बकरी गीले स्थान पर बैठती नहीं है और उसी समय इनमें रोग भी बहुत अधिक होता है।
बकरी का दूध पौष्टिक होने के बावजूद उसमें महक आने के कारण कोई उसे खरीदना नहीं चाहता। इसलिए उसका कोई मूल्य नहीं मिल पाता है।
बकरी को रोज़ाना चराने के लिए ले जाना पड़ता है। इसलिए एक व्यक्ति को उसी की देख-रेख के लिए रहना पड़ता है।

अगर आप बकरी पालन पर और अधिक  जानकारी चाहते हैं तो इस  Bana Agro Farm   को अभी  Subscriber करे धन्यवाद 




My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar

Contact us :-
   
Facebook :- Click
Instagram  :- Click
Twitter :-  Click
Website  :- Click
YouTube :- Click

                    Thanks for Visit our Website

                                            SURESH BANA  

Comments

The Best posts

JIO वालों के लिए एक और खुशखबरी, कंपनी ने फिर सस्ते किए ये 8 प्लान

Hello Friends Reliance Jio ने 1 महीने के अंदर दो धमाके किए हैं। Jio ने शुक्रवार की देर रात कई सारे Plan Update किए तो कई Plan पर ज्यादा Data देने का ऐलान किया। इस बार Jio "Happy New Year 2018" प्लान के तहत 1 GB डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए दो तरह के Offer लेकर आया है.                      8   नए Plan की Details 1 GB डाटा प्रतिदिन वाले 4 प्लान :- Plam में  50 से 60 रुपए की कटौती   60 रुपए की कटौती वाला Plan :-   84 GB डाटा वाले प्लान के लिए आपको 459 रुपए की बजाय 399 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिन हैं    50 रुपए की कटौती वाला Plan :-    अब यदि आप Daily 1 GB डाटा वाला Plan लेना चाहते हैं तो आपको 50 रुपए का रिचार्ज कम कराना होगा. :- यानी 28 GB डाटा वाले प्लान के लिए अब आपको 199 रुपए की जगह 149 रुपए देने होंगे. इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन है.  :- 70 GB डाटा वाले प्लान के लिए अब आपको 399 रुपए की ...

PM मोदी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया आमंत्रित, देगी 1 लाख रुपए का पुरस्‍कार,

 माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  गणतंत्र दिवस का जश्‍न के उत्‍साह को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने एक खास तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में आजादी के बाद से अबतक जितने भी वीरता पुरस्‍कार दिए गए हैं, उनके बारे में सवाल पूछे जाएंगे। सवालों का जवाब देने के लिए केवल 5 मिनट का समय ही दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता quiz.mygov.in के मोबाइल एप और पोर्टल पर आयोजित की जाएगी। quiz.mygov.in   एप या पोर्टल पर राष्‍ट्र की सेवा और सुरक्षा के लिए वीरता पुरस्‍कार जैसे परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र वाले सैनिकों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों का जवाब आपको 5 मिनट के अंदर देना  क्या करना होगा  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए   quiz.mygov.in  पर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने क्विज से जुड़े सवाल आ जाएंगे। इसमें आपको कुल 15 सवालों के जवाब देने होंगे, हर सवाल का जवाब देने के लिए आपको केवल 5 मिनट का समय मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी ग...

बकरी के लिए दाना औषधियां मिश्रण

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे youtube चैनल Bana Agro Farm में YouTube Channel:- https://m.youtube.com/channel/UCcWvtka-fIH_csBKWsTyHEg आज हम चर्चा करेंगे दाना चारा यानी feed जो हम पशु को खिलाते हैं  अगर इस दाना चारा में कुछ औषधियों मिला दी जाए तो हमारे पशु जिंदगी भर बीमार नहीं पडेगे ।   दाना चारा + खनिज मिश्रण + औषधियों  इन तीनो फॉर्मुला से पशु कभी भी बीमार नहीं पडेंगे । और  हमारा पशुपालन व्यवसाय कभी भी नुकसान में नहीं  आएगा हमेशा पशुपालन से लाभ ही लाभ होगा दाना औषधिय मिश्रण आप किसी भी जानवरों को खिला सकते है जैसे की गाय , भैंस , घोड़े , बकरी , ऊट , सुअर आदि को खिला सकते है   औषधिए दाना मिश्रण की   आवश्यक सामग्री :- 100 किलो  दाना मिश्रण , 1 किलो खनिज मिश्रण , 500  ग्राम साबुत हल्दी , 500 ग्राम सुखे आंवला लेना होगा । औषधियां दाना मिश्रण की विधि :- आंवला व हल्दी को अच्छी तरह से  पीसकर , 100 किलो दाना मिश्रण व 1 किलो खनिज मिश्रण को  अच्छी तरह से Mixx  कर रख दे औषधिए दाना मिश्रण उपयोग...

Xiaomi Redmi 5A ‘देश का स्मार्टफोन’ Only 4999

Redmi 5A  Xiaomi Redmi  के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 5A जिसे ‘देश का स्मार्टफोन’ नाम दिया गया है। कंपनी ने इस Phone को ‘देश का स्मार्टफोन’  Tagline  के साथ लॉन्च कियाहै । कंपनी ने इस SmartPhone को 4999 Rs. में लॉन्च किया हैं । 1.   2GB RAM | 16GB ROM यह फोन ऑनलाइन flipkar.com, mi.com से खरीदा जा सकता है, वहीं ऑफलाइन Mi स्टोर से ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन में कई भारतीय भाषाएं भी सपोर्ट करेगा।  Specifications PERFORMANCE Quad core DISPLAY 5.0" (12.7 cm) STORAGE 16 GB CAMERA 13 MP / 5 MP RAM 2 GB SCREEN SIZE 5.0 inches (12.7 cm) SCREEN RESOLUTION HD (720 x 1280 pixels) Battery  TYPE Li-ion CAPACITY 3000 mAh QUICK CHARGING No OPERATING SYSTEM Android v7.1.2 (Nougat) SIM SLOTS Dual SIM, GSM+GSM MODEL Redmi 5A LAUNCH DATE December 7, 2017 (Official) CUSTOM UI MIUI 9 BRAND Xiaomi SIM SIZE SIM1: Nano SIM2: Nano NETWORK 4G: Available (supports Indian bands) 3G: Available, 2G...

भारतीय बकरियों की प्रमुख नस्लें (Major Breeds of Indian Goats )

भारतीय बकरियों की प्रमुख नस्लें (Major Breeds of Indian Goats ) नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका  Bana Agro Farm में हमारे देश में कई प्रकार की बकरिया पाई जाती हैं और जिसका इस्तेमाल लोग ज्यादातर दूध और मांस के लिए सदियों से करते आ रहे हैं हमारे भारत में अलग अलग राज्य में कई अलग नस्ल की बकरे बकरिया पाए जाते हैं जो अपने नस्ल में खास होते हैं सब से पहले मैं आपको बकरी पालन में मुख्य रूप से जो बकरी लोग पसंद करते हैं  सिरोही (Sirohi) :-  सिरोही नस्ल की बकरियाँ मुख्य रूप से राजस्थान के सिरोही जिला में पायी जाती है. यह गुजरात एवं राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी उपलब्ध है. इस नस्ल की बकरियाँ दूध उत्पादन हेतु पाली जाती है लेकिन मांस उत्पादन के लिए भी यह उपयुक्त है. इसका शरीर गठीला एवं रंग सफेद, भूरा या सफेद एवं भूरा का मिश्रण लिये होता है. इसका नाक छोटा परन्तु उभरा रहता है. कान लम्बा होता है. पूंछ मुड़ा हुआ एवं पूंछ का बाल मोटा तथा खड़ा होता है. इसके शरीर का बाल मोटा एवं छोटा होता है.  यह सलाना एक वियान में औसतन 1.5 बच्चे उत्पन्न करती ...

मिनटों में एटीएम मशीन से मिलेगा पर्सनल लोन

दुनिया में सभी को पैसे की जरूरत पड़ती है किसान खेती करके अपनी आवश्यकताओं को पूरा करता है अगर खेती के पैसे से आवश्यकताएं पूरी नहीं होती तो उसे अमीर लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ता है और उसे लोगों के तलवे चाटने भी पड़ते हैं ताकि उसे कुछ Loan मिले जाएं कुछ व्यक्ति अधिक ब्याज दरों पर Loan देते हैं कई बार Loan के लिए Bank 🏦  के हज़ार चक्‍कर लगाने पड़ते हैं, ताकि उसे Loan मिल सके, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भारत के सबसे बड़े   भारतीय स्‍टेट बैंक 🏦  (SBI) के एटीएम (ATM) से पर्सनल लोन  (Personal Loan)  निकाल सकते हैं. शायद अभी तक आपने ATM से सिर्फ़ पैसा ही निकाला होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ATN से लोन के लिए भी अप्लाई भी कर सकते हैं   सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको ATM से लोन लेने के लिए न Bank 🏦  के न तो चक्‍कर काटने पड़ेंगे और न ही कई Documents वगैरा जमा करने होंगे, आप ATM के द्वारा आप 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन  (Personal Loan)  ले सकते हैं. आज के समय में कई ...