Hello Friends
Reliance Jio ने 1 महीने के अंदर दो धमाके किए हैं। Jio ने शुक्रवार की देर रात कई सारे Plan Update किए तो कई Plan पर ज्यादा Data देने का ऐलान किया।
Reliance Jio ने 1 महीने के अंदर दो धमाके किए हैं। Jio ने शुक्रवार की देर रात कई सारे Plan Update किए तो कई Plan पर ज्यादा Data देने का ऐलान किया।
इस बार Jio "Happy New Year 2018" प्लान के तहत 1 GB डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए दो तरह के Offer लेकर आया है.
8 नए Plan की Details
1 GB डाटा प्रतिदिन वाले 4 प्लान :-
Plam में 50 से 60 रुपए की कटौती
60 रुपए की कटौती वाला Plan :-
84 GB डाटा वाले प्लान के लिए आपको 459 रुपए की बजाय 399 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिन हैं
50 रुपए की कटौती वाला Plan :-
अब यदि आप Daily 1 GB डाटा वाला Plan लेना चाहते हैं तो आपको 50 रुपए का रिचार्ज कम कराना होगा.
:- यानी 28 GB डाटा वाले प्लान के लिए अब आपको 199 रुपए की जगह 149 रुपए देने होंगे. इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन है.
:- 70 GB डाटा वाले प्लान के लिए अब आपको 399 रुपए की जगह 349 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्लान की वेलिडिटी 70 दिन है.
:- वहीं 91 GB डाटा वाले प्लान का रिचार्ज कराने पर 499 रुपए की बजाय आपको 449 रुपए देने होंगे.
ऊपर बताए गए सभी प्लान में आपको हर दिन 1 GB डाटा दिया जाता है. इस तरह जियो ने अपने यूजर्स के लिए तीन प्लान पर 50 रुपए की कमी की है, वहीं एक प्लान पर 60 रुपए की कमी की है.
1.5 GB डाटा प्रतिदिन वाले 4 प्लान :-
50% बेनिफिट वाले Plan :-
कंपनी के एक और प्लान के तहत आपको जियो की तरफ से 50 प्रतिशत ज्यादा डाटा दिया जाएगा. इसके तहत आपकी हर दिन डाटा लिमिट बढ़ जाएगी. लेकिन इसकी वेलिडिटी पहले जितनी ही होगी. इन प्लान में आपको कुछ अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
:- अब आपको 198 रुपए का रीचार्ज कराने पर 28 दिन के लिए 42 GB डाटा दिया जाएगा.
:- दूसरी रिचार्ज के तहत 398 रुपए के रीचार्ज में 70 GB के बजाय 105 GB डाटा 70 दिन के लिए ऑफर किया जा रहा है.
:- इसी तरह 448 रुपए के रीचार्ज में 84 GB के बजाय 126 GB डाटा 84 दिन के लिए दिया जाएगा.
:- इसी तरह 498 रुपए के रीचार्ज में 91 GB डाटा की जगह 136 GB डाटा 91 दिन के लिए दिया जाएगा.
कंपनी की तरफ से कहा गया कि साल 2018 में भी कंपनी अपने ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात करना जारी रखेगी. Reliance Jio के ऊपर बताए गए सभी Plan का फायदा कस्टमर को 9 जनवरी से मिलना शुरू होगा
अगर आप और खबर जानना चाहते हो तो नीचे दिए गए Link पर Click करें
My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar
Contact us :-
Facebook Page:- https://m.facebook.com/SureshBana.SB
Twitter :- https://m.twitter.com/sureshbana123
Website:- http://www.sureshbana.blogspot.com
YouTube Channel:-https://m.youtube.com/channel/UCcWvtka-fIH_csBKWsTyHEg
Thankyou
Suresh Bana
My Name Suresh Bana , I Live in Rawatsar
Contact us :-
Facebook Page:- https://m.facebook.com/SureshBana.SB
Twitter :- https://m.twitter.com/sureshbana123
Website:- http://www.sureshbana.blogspot.com
YouTube Channel:-https://m.youtube.com/channel/UCcWvtka-fIH_csBKWsTyHEg
Thankyou
Suresh Bana
Comments
Post a Comment